DP पर से तार हटाने को लेकर विवाद: तलबार,कुल्हाडी से हमला, पुलिस सुनवाई नहीं कर रही,SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के गढी बरौद गांव से आ रही है। जहां बीते दिनों डीपी पर से तार डालने को लेकर हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस मामले में आज पुलिस अधीक्षक के पास एकजुट होकर आए सिख समुदाय के लोगों ने पुलिस पर कार्यवाही नही करने का आरोप लगाया है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए गढी बरौद गांव के लोगों के सिख समुदाय के लोगों ने बताया है कि बीते 22 अगस्त को को हरदेव सिंह सिख, उनके पुत्र दिलवर सिंह, गुरताज सिंह तथा उनके भतीजे सज्जन सिंह सिख निवासीगण ग्राम गढ़ीबरौद द्वारा ग्राम गढ़ीबरौद में प्रार्थी व प्रार्थी चाचाजी हरदेव सिंह, हरभजन सिंह, चचेरा भाई गुरमुख सिंह निवासीगण ग्राम गढ़ीबरौद तथा जीजाजी कुलदीप सिंह नि० ग्राम कुंवरपुर जो कि हमसे मिलने आए थे एवं बीचबचाव करने का प्रयास कर रहे थे।

इस सभी पर आरोपीयों ने तलवारों से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया गया था जिसमें हम सभी को गंभीर उजागर व मुंदी चोटें लगीं। सिर में तलवार लगने से सिर फट गये, बाहों में अन्य जगह गहरे घाव हो गये। घायल पक्ष के खून से लथपथ होकर गिरने पर आरोपीगण मृत समझ कर मौके से चले गये। आरोपीगण कहते हुए गये कि यदि आ जान बच भी गई तो आगे जल्दी ही मार देंगे।

उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस थाना सुरवाया ने महज मारपीट की धाराओ में एफआईआर दर्ज कर मामलें से इतिश्री कर ली। पीडित परिवार ने बताया है कि इस हमले में गंभीर रूप से घायल उनके परिवार की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालात नाजुक है। उसके बाद भी पुलिस ने इस मामले में महज हल्की धाराओं में मामला दर्ज कर मामले से इतिश्री कर ली है। अब आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहे है और अगर अब किसी से शिकायत की तो वह जान से मारने की धमकी दे रहे है। इस मामले में पीडितों ने पुलिस अधीक्षक से आरोपीयों की गिरफ्तारी और मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपीयों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कराने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *