दीवार में छेद कर घर से चुरा ले गए 50 हजार का सामान,दीवार में छेद की पर,पूरा घर सोता

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां लगातार एक के बाद एक हो रही चोरी की बारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। आज रात्रि में फिर चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए घर की दीवार तोडकर चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि जब चोरों ने दीवार को तोडा तो पूरा घर घर में ही सोता रहा और किसी को भनक तक नहीं लग सकी।

पिछोर तिराहे के पास रहने वाले सुनील लोधी ने बताया कि मैं अपने मकान के बाहरी हिस्से में बनी दुकान में दूध डेयरी का व्यापार करता है घर के पिछले हिस्से में, मैं और मेरा परिवार निवास करता हूं। दूध का भुगतान दूधियों को करने के लिए शुक्रवार की शाम 30 हजार रुपए एटीएम से निकाल कर लाया था घर में रखे 20 हजार रुपए के साथ मिलाकर घर के पिछले कमरे में एक बैग में रख दिए थे।

शुक्रवार की रात मैं और मेरा परिवार सो गया था शनिवार सुबह पांच बजे उठकर घर की गैलरी का दरवाजा खोला तो दरवाजा नहीं खुला, दूसरे दरवाजे से जाकर देखा तो गैलरी वाले दरवाजे को साफी (कपड़े) से बांधा गया था। इसके बाद घर के पिछले हिस्से में बने कमरे जाकर देखा तो दीवार सुराख था और कमरे में रखे बैग से पचास हजार रुपए चोरी हो चुके थे। चोरी की वारदात को अंजाम 2 बजे लेकर 4 बजे के बीच दिया गया था। दिनारा थाना पुलिस ने चोरी की वारदात की पड़ताल शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *