पिछोर विधायक कक्काजू का वयान हुआ ट्रोल,पब्लिक बोली अब CM बनने के बाद बनेगा पिछोर जिला,मंत्री नहीं बनने का छलका दर्द

शिवपुरी। कल शिवपुरी में आयोजित केपी सिंह कक्काजू की गोठ के दौरान उनका एक बयान सामने आने के बाद अब पब्लिक ने उन्हेें ट्रोल कर लिया है। प्रीतम लोधी समर्थक उनके इस बयान के बाद शोसल साईड पर उन्हें घेर रहे है। प्रीतम लोधी के समर्थकों का कहना है कि अब पिछोर को इंतजार करना पडेगा कि कक्काजू कब मुख्यमंत्री बनेगे और कब पिछोर जिला घोषित होगा।

यहां बता दे कि बीते 21 अगस्त को पिछोर में सीएम शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनदर्शन कार्यक्रम के बाद यहां विशाल जनसभा को संबोदित किया था। इस मामले में पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू ने एक दिन पहले ही इस मामले को लेकर प्रेस बार्ता करते हुए ​सीएम और ज्योतिरादित्य सिंधिया से पिछोर को जिला बनाने की मांग रखी थी। यह ​घोषणा अब अगर सीएम मंच से कर देते तो इसका सीधा फायदा कांग्रेस के दिग्गज विधायक केपी सिंह को होता तो सीएम ने इस मामले को लेकर जनता के बीच शर्त कर दी कि तुम यहां से प्रीतम लोधी को जिताओं और में पिछोर को जिला बनाउंगा।

इसके बाद कल शिवपुरी में केपी सिंह कक्काजू ने अपनी बार्षिक गोठ का आयोजन अपने फार्म हाउस पर किया। जिसमें उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि जिला बनाना सरकार के हाथ में होता है। लेकिन सीएम ने जनता के सामने शर्त रख दी। मुख्यमंत्री से साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आए थे। जिन्हें पिछोर की जनता ने लोकसभा चुनाव में जीताया था उनके द्वारा भी पैरवी नहीं की गई।

विधायक केपी सिंह कक्काजु ने हास्यमय अंदाज में सीएम शिवराज पर पलटवार करते हुए कहा जब मैं मुख्यमंत्री बनूगां तब पिछोरा जिला बनेगा। ये तभी होगा जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी। मैं पिछोर से विधायक बनूगां या नहीं ये रणनीति चुनाव के परिणाम आने के बाद पता लगेगी। प्रदेश में सरकार बनने के बाद सबसे पहली प्राथमिकता पिछोर को जिला बनाने की रहेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक केपी सिंह का 2018 के विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद उन्हें मंत्री मंडल में जगह नहीं मिली थी। मंत्री ना बनने पर विधायक का दर्द अब सामने आया है।

छलका मंत्री नहीं बनने का दर्द
केपी सिंह से पूछा गया था कि 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी। उस वक्त पिछोर को जिला क्यों नहीं बनाया गया। इस पर विधायक ने कहा कि मैं लगातार 6 बार विधायक बना था। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी। इसके बावजूद मुझे मंत्री मंडल में शामिल नहीं किया गया था। 6 महीने तो मुझे इस बात सोचने और समझने में लग गए। एक बार तो पार्टी को छोड़ने का मन बना लेकिन मैने दिल की सुनी। जब मैंने पिछोर को जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू की। तब तक भाजपा ने खरीद फरोख्त कर सरकार गिरा दी। अब भाजपा सरकार पिछोर को जिला बनाने के लिए जनता से सौदेबाजी कर रही है।

वीडियों यहां सुने

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *