6 दिन के मासूम को ससुराल बालों ने छिनाकर महिला को मारपीट कर भगा दिया,बोले अब तेरी जरूरत नहीं हमें वारिस मिल गया

शिवपुरी। खबर में महिला को डिलीवरी के 6 दिन बाद ससुराल के लोगों ने घर ने निकाल दिया। आरोप है कि ससुराल के लोगों ने नवजात को अपने पास रख लिया और महिला को घर से बेदखल कर दिया। महिला ने एसपी से मामले की शिकायत कराई है। मामला सिरसौद थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव का है।

जानकरी के अनुसार महिला आरती बाथम ने बताया कि उसकी शादी राजस्थान के बारां जिले के रंजीत बाथम के साथ 2 मई 2022 को हुई थी। हैसियत के हिसाब से मेरे माता-पिता ने भरपूर दहेज भी दिया था। शादी के दो माह तक मुझे मेरे ससुरालियों ने अच्छे से रखा था।

इसके बाद मेरे पति ने प्लॉट खरीदने के लिए 5 लाख रुपए मायके से लाने की बात मुझसे कही थी। इस पर मेरी मां आधे पैसों की व्यवस्था करने की बात कही थी। लेकिन मेरा पति पूरे 5 लाख देने की बात पर अड़ा हुआ था। जब पैसे नहीं मिले, तभी पति मुझे प्रताड़ित करने लगा था।

आरती बाथम ने बताया, 18 अगस्त को मेरी डिलीवरी बारां के अस्पताल में हुई थी, लेकिन 23 अगस्त को पति ने मेरी मां को मेरे ससुराल बुलाया और पैसे मांगे। जब मां ने पैसा देने से मना कर दिया तो इसके बाद मेरे पति रंजीत और मेरी सास भग्गो ने मुझे घर से निकाल दिया और मेरे नवजात बच्चे को अपने पास रख लिया। शि्ति ने कहा कि मुझे वारिस मिल गया है। अब मुझे तेरी कोई जरूरत नहीं है। एसपी से मांग करती हूं कि जल्द से जल्द मेरे बेटे को वापस दिलाया जाए और ससुरालियों पर कार्रवाई की जाए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *