राशन माफिया डकार गया 4 माह का राशन,राशन मांगा तो धमकी दे डाली

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस क्षेत्र के मोहराई गांव में बीते चार महीने से राशन नहीं बांटा गया। जब गांव वाले सेल्समैन से राशन की पर्ची मांगते हैं तो पर्ची ना देते हुए उन्हें धमकाया जाता है। सेल्समैन का नाम रामचंद धाकड़ है। ग्रामीणों का आरोप है कि धाकड़ गांव के दबंग लोगों को समय पर राशन देता है। वहीं, कुछ लोगों को चार महीने से राशन नहीं दिया है।

गांव वालों ने आज को कोलारस एसडीएम मोतीलाल अहिरवार से इसकी शिकायत की। एसडीएम का कहना है कि राशन की दुकान की जांच कराई जाएगी। सेल्समैन के दोषी पाए जाने पर कार्यवाही होगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *