ड्राईवर की लापरवाही से सवारियों से भरी सिकरवार BUS कंटेनर से जा टकराई: बाल-बाल बचे यात्री

शिवपुरी। खबर शहर के थीम रोड से आ रही है। जहां बदौड़ी क्षेत्र फॉरेस्ट चौकी के पास एक कंटेनर के ड्राइवर की लापरवाही के चलते सवारीयों से भरी बस कंटेनर से टकरा गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी सवारी को चोट नहीं आई है। हादसा होते ही ट्रक ड्राइवर और उसका स्टाफ मौके से फरार हो गया। बस में बैठी सांवरिया भी अन्य वाहनों की मदद से मौके से अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना हो गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम गुना की ओर से सवारियों से भरी सिकरवार बस MP07P7703 आ रही थी। इसी दौरान थीम रोड फॉरेस्ट चौकी के पास फतेहपुर की ओर से कंटेनर MP07HB8754 आ रहा था कंटेनर के ड्राइवर ने थींम रोड पर बिना देखे कंटेनर को उतार दिया इसके चलते बस कंटेनर से टकरा गई।
गनीमत रही की इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। बता दे की कंटेनर नो एंट्री के समय फतेहपुर क्षेत्र से की ओर से आ रहा था देहात थाना पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।