खबर का असर: बीच बाजार में जबरन तोडफोड कराने बाले रिटायर्ड उपयंत्री के खिलाफ FIR दर्ज,JCB के ड्रायवर ने दर्ज कराया मामला

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां कल सदर बाजार में हुए मामले के बाद पुलिस ने इस मामले में अब सेवानिवृत्ति शिक्षा विभाग के उपयंत्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उक्त मामले में जेसीबी के आॅपरेटर ने शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। इस मामले को स्वतंत्र शिवपुरी ने प्रमुखता से उठाया था।

जानकारी के अनुसार नगर पालिका में पदस्थ जेसीबी के ड्रायवर इमरान ने पुलिस थाना कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया कि वह नगर पालिका में पदस्थ है। कल जब वह अपने काम से जा रहा था। तभी पूर्व अतिक्रमण प्रभारी देवेन्द्र त्रिवेदी ने उसकी जेसीबी को रोका और उसे अपने साथ सदर बाजार में लेकर जा पहुंचे। जहां उन्होंने उससे जबरन में व्यापारीयों के आगे के चबूतरे तुडबाए है। इस मामले में जेसीबी के ड्रायवर की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व अतिक्रमण प्रभारी और शिक्षा विभाग के रिटायर्ड उपयंत्री देवेन्द्र त्रिवेदी के खिलाफ धारा 427,293,341 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। इस मामले को स्वतंत्र शिवपुरी ने प्रमुखता से उठाया था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *