ITBP में संजय चतुर्वेदी बने निरीक्षक,STAR लगाकर किया पदोन्नत

करैरा। 25 बटालियन आईटीबीपी तेजू (अरुणाचल प्रदेश) में पदस्थ उप निरीक्षक संजय चतुर्वेदी 16 वर्ष तक एक ही पद पर बने रहने के बाद आज उन्हें निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई। श्री चतुर्वेदी को सेनानी देव नाथ रॉय एवम सहायक सेनानी (टेलिकम) अनिल शर्मा ने 25 बटालियन तेजू स्थित सेनानी कार्यालय पर एक सादा समारोह में स्टार लगाकर पदोन्नति दी। संजय चतुर्वेदी के निरीक्षक बनाए जानें पर तेजू एवम करैरा, शिवपुरी के आईटीबीपी के अधिकारियों, ईस्ट मित्रो, शुभचिंतकों ने हार्दिक बधाई ब शुभकामनाएं दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *