CM और सिंधिया के दौरे से पहले पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू ने की पिछोर को जिला बनाने की मांग

शिवपुरी। जिले के पिछोर में आज स्थानीय रेस्ट हाउस में विधायक केपी सिंह कक्काजू ने प्रेस बार्ता करते हुए कल पिछोर दौरे पर आ रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया से पिछोर को जिला बनाने की मांग की है। उनकी इस मांग को राजनैतिक तरीके से जोडा जा रहा है। यह मांग वह बीते लंबे समय से करते आ रहे है।

पिछोर को जिला बनाने की मांग को लेकर उन्होंने प्रेस बार्ता करते हुए अपना दर्द बया करते हुए कहा कि पहले सीएम के कार्यक्रम में स्थानीय विधायक चाहे वह किसी भी पार्टी का हो उसे बुलाया जाता था तो वह पिछोर को जिला बनाने की मांग मंच से कर सकते थे। परंतु अब उन्हें सूचना ही नहीं है तो वह मीडिया के जरिए ही पिछोर को ​जिला बनाने की मांग कर रहे है।

उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी मांग सीएम से ज्यादा ज्योतिरादित्य सिंधिया से है। वह जब पिछली बार कांग्रेस में थे तब उन्होने सरकार बनने पर पिछोर को जिला ​बनाने की बात कही थी। परंतु उसके बाद उन्होंने सरकार गिरा दी। उन्होंने सिंधिया की की और रूख करते हुए कहा कि पिछोर ही एक ऐसी विधानसभा थी जिससे सिंधिया लोकसभा के चुनाब में जीते थे। अब इनता तो उनका हक बनता है कि उनकी मांग को गंभीरता दी जाए।

जब उनसे सबाल किया कि पिछोर में तो भाजपा ने विधानसभा चुनाब के लिए प्रीतम लोधी को प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। ​अब अगर कल वह मंच से जिला बनाने की घोषणा करते है तो इसका फायदा भाजपा के प्रत्याशी प्रीतम सिंह को होगा। तो उन्होंने कहा कि वह अपना फायदा और नुकसान से ज्यादा अपनी जनता का फायदा देखना चाहते है। पिछोर विधानसभा शिवपुरी जिले से 100 किमी की दूरी पर है। जिसके चलते यहां के लोगों को अपने अपने कामों के लिए परेशान होना पडता है। और अगर इससे उनका नुकसान होता है तो हो जाए। परंतु जनता का फायदा उनके लिए महत्वपूर्ण है।

पूरा वीडियो यहां सुने

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *