घर के पास टूटा पड़ा था करंट का तार, 5 साल की मासूम सलोनी चपेट में आ गई,मौत

शिवपुरी। जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सतनवाड़ा खुर्द में आज एक बच्ची को घर पर उस समय करंट लग गया जब उसके घर पर कोई भी नहीं था। आपको बता दें कि घर पर तार टूटा हुआ पड़ा था। जिसकी चपेट में आने से 5 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो हीं मासूम बच्ची के शव का पीएम कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पड़ोसी राजेंद्र जाटव ने बताया कि सलोनी जाटव पुत्र भरत जाटव उम्र 5 साल निवासी सतनवाड़ा खुर्द अपने घर पर ही खेल रही थी। तभी बच्ची करंट की चपेट में आ गई और पास से गुजर रही एक महिला ने बच्ची को देखा तो उसने पानी से भरी हुई कलसिया फेंक दी और डंडे से बच्ची को करंट की चपेट से छुड़वाया।लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी वही बच्ची के शव का पीएम कराया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मासूम अपनी माँ के साथ गांव में रहती थी। उसके पिता पंजाब में रहकर मजदूरी करते है। इस मामले की सूचना पिताजी को दी है जो अब पंजाब से शिवपुरी आ रहे है।