22 दिन बाद मिली कूनों से गायब चीता निर्वा की लोकेशन: ट्रेंकुलाईज कर पकडा,पूरी तरह स्वस्थ, बडे बाडे में किया शिफ्ट

शिवपुरी। कूनो में लगातार हो रही चीतों की मौत के बीच बीते 22 दिन से लापता मादा चीता निर्वा सुरक्षित मिल गया है। इसे ट्रेंकुलाईज कर सुरक्षित पकड लिया है। पकडे जाने के बाद इसे हेल्थ चेकअप कर सुरक्षित बड़े बाड़े में शिफ्ट कर दिया। सीसीएफ उत्तम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीतों में मादा चीता निर्वा बीते 21 जुलाई से गायब थी इसकी रेडियों कॉलर आईडी के ​जरिए लोकेशन भी मिलना बंद हो गई थी। जिसके चलते उसे बीते 22 दिन से खोजा जा रहा था। परंतु उसकी कही कोई लोकेशन नहीं मिली। इसके खोजने में लगभग 100 लोगों की टीम लगी हुई थी।

परंतु आज सुबह सूचना मिली उक्त मादा चीता कूनों में ही धोरट इलाके में है। उसके बाद इसकी लोकेशन सेटेलाईट पर भी मिली। जिसके चलते सर्चिग टीम सक्रिय हुई और वहां रात्रि में उसे लोकेट तो कर लिया। परंतु रात्रि अधिक होने से उसे ट्रैकुलाईज नहीं किया जा सका। उसके बाद आज सुबह सर्च आॅपरेशन शुरू हुआ और उसे ट्रैकुलाईज कर उसका परीक्षण किया गया। जहां वह पूरी तरह से स्वस्थ पाई गई और उसे बडे बाडे में शिफ्ट किया गया। अब कूनों में एक शावक और 15 चीते पूरी तरह से स्वच्छ है। जिसमें 7 नर और 8 मादा चीतें है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *