शहर में खौफ बनाने हाथ में देशी कट्टा लहराते हुए फोटो FACEBOOK पर डाल दिया, POLICE ने दबौच लिया

शिवपुरी। शहर में एक युवक ने खौफ बनाने के लिए देशी कट्टे के साथ एक फोटों फेसबुक पर जारी कर दिया था। फेसबुक पर फोटो वायरल होने के बाद आज शाम देहात थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को फेसबुक पर एक युवक का हाथ में कट्टा लेकर लहराते हुए फोटो फेसबुक पर वायरल हुआ था। सोशल मीडिया के माध्यम से यह फोटो पुलिस तक पहुंच गया था। एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने तत्काल आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।
देहात थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि पड़ताल में पता लगा था कि उक्त युवक शहर के फतेहपुर क्षेत्र के बिग सिनेमा के पास का रहने वाला है। मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान 26 साल के विनोद उर्फ हल्के पुत्र कल्याण राठौर के रूप की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक 12 बोर का देशी कट्टा सहित एक ज़िंदा राउंड को भी बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट तहत कार्यवाही की जायेगी। बता दें कि युवक पोहरी चौराहे किसी बड़ी बाइक एजेंसी में काम करता है।