5 माह से नहीं मिला राशन तो ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया चक्काजाम: विधायक बोले-राशन माफियाओं के पीछे कई प्रभावशाली लोगों को हाथ

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास ब्लॉक के खतौरा गांव से है। जहां राशन न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने आज स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें 5 माह से राशन नहीं दिया गया। पुलिस और तहसीलदार के आश्वासन के बाद ग्रामीण सड़क से हटने को राजी हुए हैं।

जानकारी के अनुसार खतौरा गांव की राशन की दुकान के सेल्समैन हेवेंद्र यादव ने ग्रामीणों को राशन देने के लिए बुलाया था लेकिन बिजली चले जाने के कारण सेल्समैन हेवेंद्र यादव ने राशन देने से मना कर दिया। इसी बात से भड़के ग्रामीणों ने शिवपुरी ईसागढ़ मार्ग को जाम कर दिया। चक्का जाम में शामिल ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें अप्रैल माह से दुकान के संचालक ने राशन नहीं दिया है कई माह के राशन के अंगूठे दुकान संचालक ने लगवा लिए हैं इसके अलावा वह फिर अगस्त माह के राशन के अंगूठे लगवाने की बात कर रहा है। जबकि पिछला राशन भी सेल्समैन के द्वारा नहीं दिया गया जब उससे राशन देने की बात कही गई तो उसने राशन देने से साफ इनकार कर दिया।

ग्रामीणों को राशन नहीं मिला इस विषय पर कोलारस विधानसभा से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि बदरवास ब्लॉक में राशन की दुकान है दबंग लोगों के द्वारा संचालित की जा रही है इन दबंग लोगों के पीछे भी कुछ राजनीतिक प्रभावशाली लोग भी शामिल है। विधायक ने बताया कि उन्हें खतौरा, सजाई, ठाठी गांव की शिकायतें मिली है जहां कई महीनों से ग्रामीणों को राशन नहीं बांटा गया है।

इन दुकानों की जांच करने के निर्देश कलेक्टर सहित एसडीएम को दिए हैं। अगर इन दुकानों पर राशन में गड़बड़ी पाई जाती है तो उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के भी निर्देश दिए। विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि मेरी कुछ राजनीतिक मर्यादा के चलते उन्हें अफसोस है कि वह राशन के माफियाओं के पीछे खड़े प्रभावशाली लोगों के नाम नहीं ले सकते हैं। इधर इस मामले में बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने भी राशन की दुकान की जांच कार्यवाही की बात कही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *