3 साल पहले शादी: बेटी होना बना अभिशाप,दहेज न दिया तो मारपीट,रोका तो-अहमदाबाद ले जाकर नशे की दबा खिलाई और कई लड़कों से GANG-RAPE कराया

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक युवती ने अपने पति पर कई आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है। युवती ने आरोप लगाया है उसका प​ति उसे नशे की दबा खिलाकर उसके कई लड़को लाकर उसके साथ दुष्कृत्य कराता है। मना करने पर दहेज में कार न लाने की कहकर मारपीट करता है। इतना ही नहीं बेटी हो जाने से भी कफा है। जिससे परेशान होकर आज महिला ने एसपी से अपने पति पर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार करौंदी कॉलोनी शिवपुरी ने एक युवती ने एसपी को दिए आवेदन में बताया कि उसकी शादी 9 जुलाई 2020 को सोनीपुरी निवासी गिर्राज परिहार के साथ हुई ​थी। जिसके बाद दोनों पति पत्नि सोनीपुरा में रह रहे थे। जिसके बाद युवती को एक बेटी हुई। उसके बाद से विवाद होने लगा और गिर्राज अपनी पत्नि से इसलिए लड़ता था कि उसने एक लड़की को जन्म दिया और उसके बाद पति ने मारपीट करना शुरु कर दिया। और अपनी पत्नि को घर से निकाल दिया। और बेटी पल्लवी को अपने पास रख लिया।

जिसकी शिकायत पीड़ित ने पोहरी थाने में दर्ज करायी थी जिसके बाद पुलिस ने गिर्राज को बुलाया तो गिर्राज ने अपनी पत्नि और बेटी को सही ढंग से रखने और मारपीट न करने का लिखित आवेदन सौंपकर अपनी पत्नि और बेटी को लेकर अहमदाबाद लें गया। युवती ने बताया कि बहां लेजाकर युवती के साथ गलत कार्य कराने लगा। गिर्राज अपनी पत्नि को नशे की दवा खिलाकर कुछ लड़कों को लकर आता और उसके साथ गैंगरेप कराता और जब पत्नि उसकी मना करती थी तो प​ति कहता था कि, तू किस लिए बनी है।

पीड़ित ने बताया कि जेठ राधेश्याम, अजब सिं​ह परिहार एवं देवर सत्येन्द्र परिहार तथा उसकी पत्नि रेनू परिहार और सास ससुर का कहना है कि तेरे पिता ने दहेज में कुछ नहीं दिया इसलिए एक नई कार और 3 लाख रुपए नगद लेकर आओ तो गिर्राज और हम तुझे ढंग से रखेंगे। वहीं पति भी इसी मांग के साथ ​कहता है कि मांग पूरी कर बरना मुझे तलाक दे दे। इससे परेशान होकर युवती ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद वह शिवपुरी आई। और एसपी से ​अपने साथ हो रही दुष्कर्म और अत्याचा की शिकायत करते हुए प​ति और ससुरालजनो पर कार्यवाही करने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *