दो बाइकों की भिड़त में 3 लोग घायल, जिला चिकित्सालय में भर्ती

शिवपुरी। खबर सेंट्रल जेल के पास से आ रही है। जहां दो बाइकों की भिड़त में 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। जहां तीनों घायलों का उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर कुशवाह पुत्र श्रीकृष्ण कुशवाह निवासी कुशवाह मोहल्ला ​वार्ड नंबर 20 अपने दोस्त सलीम खांन पुत्र बाबा खांन निवासी नीलगर चौराहा सेंट्रल जेल के पास ही स्थित एक जड़ी बूटी गोदाम में काम करते है। आज दोपहर करीब 2.30 पर यह दोनों नास्ता करने अपनी बाइक से जा र​हे थे। तभी सामने से आ रही बाइक पर दो बाइक सवार संतोष प्रजापति पुत्र दाताराम निवासी न्यू ब्लॉक में जा भिड़े।

इस टक्कर में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें मौके पर उपस्थित लोग अपने वाहन से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में लेकर आए और भर्ती कराया। फिलहाल घायलों का उपचार जारी है। बताया गया है कि नशे की हालत में होने की बजह से घटना हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *