कुएं में गिरी गाय को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने निकाला कुए से बाहर: नप कर्मचारियों और CMO ने किया सहयोग

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस कस्बे से आ रही है जहां वार्ड क्रमांक 6 एप्रोच रोड स्थित कुए में एक गाय गिर गई। जिसे 24 घंटे किए गए रेस्क्यू के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता और नगर पंचायत के कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। इस दौरान नपा सीएमओ संजय श्रीवास्तव भी रेस्क्यू दल का सहयोग करते देखे गए।
जानकारी के अनुसार बीते शाम गाय कुएं में गिर गई थी। जिसे निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने प्रयास किए, बाद में जब गाय बाहर नहीं आ सकी तो वार्डवासियों ने नपा सीएमओ संजय श्रीवास्तव को घटना की जानकारी दी। जिस पर सीएमओ कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन गांव को बाहर नहीं निकाल पाए।
कर्मचारियों की स्थिति देखकर सीएमओ ने उनसे कहा कि अगर आप लोग गांव का रेस्क्यू नहीं कर सकते हैं तो बताएं नहीं तो फिर मैं ही कुएं में उतरकर गांव को बाहर निकालूं जिस पर कर्मचारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही गाय निकाल ली जाएगी। बाद में बजरंग दल के कार्यकर्ता भी वहां आ गए जिन्होंने नपा टीम का सहयोग किया और संयुक्त रूप से रेस्क्यू कर गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।