नपा प्रशासन राजे के आदेश को ही दिखा रहे है ठेंगा,नाराज BJP पार्षद भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देने की तैयारी में

शिवपुरी। इन दिनों शिवपुरी नगर पालिका का संचालक भले ही राजे के आदेशानुसार जारी है। नपा इन दिनों मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के कार्यालय से संचालित करने का दाबा किया जा रहा है। राजे शिवपुरी नगर में हालात को सुधारने का भरसक प्रयास कर रहे है। परंतु हालात यह है कि यहां उनके ही अधीनस्थ अमला उन्हें गलत फीडबैक दे रहा है। जिसके चलते शहर में आम आदमी तो दूर भाजपा के पार्षद ही उपेक्षा का शिकार हो रहे है। हालात यह है कि भाजपा पार्षद अब भाजपा की ही प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की तैयारी में है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 20 से लगभग एक हजार से अधिक मतों से विजयी हुए भाजपा पार्षद विजय बिंदास नगर पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली से काफी खिन्न हैं। उन्हें ना तो पार्टी में तबज्जो मिल रही है और ना ही उनके वार्ड में तमाम प्रयासों के बाद भी नगर पालिका द्वारा कोई जनहितैषी काम कराया जा रहा है। उनका आरोप है कि नगर पालिका में ठेकेदारों का वर्चस्व है और कई-कई दिनों तक खराब मोटरें ठेकेदार द्वारा ठीक नहीं कराई जा रही हैं। ठेकेदार द्वारा लगातार जनता जनप्रतिनिधियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार पार्षद विजय बिंदास भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पार्षद विजय बिंदास इसलिए खिन्न बताए जा रहे हैं, क्योंकि पुरानी शिवपुरी भाजपा मंडल द्वारा उन्हें महत्व नहीं दिया जा रहा। मंडल अध्यक्ष ने एक साल में कई बैठकें आहूत की, लेकिन किसी भी बैठक में पार्षद बिंदास को नहीं बुलाया गया और उनकी अव्हेलना की गई। उनके स्थान पर पुरानी शिवपुरी मंडल द्वारा ठेकेदारों और पार्टी विरोधी लोगों को महत्व दिया जा रहा है। ठेकेदार लगातार जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रहे हैं, लेकिन पार्टी चुप्पी साधे बैठी है। पार्षद से जुड़े सूत्र बताते हैं कि प्रदेश सरकार की मंत्री और जाएगा।
स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने का निर्देश दिया था, लेकिन पीआईसी ने उनके निर्देश को भी नहीं माना जिससे उनकी ठेकेदार से सांठगांठ साफ नजर आती है। पार्षद बिंदास को यह भी पीड़ा है कि उनके द्वारा शादीघर स्थित जिम को खाली कराए जाने के तीन आवेदन प्रस्तुत किए, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और आज भी जिम पर अवैधानिक लोगों का कब्जा है।
सूत्रों की माने तो नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने पार्षद बिंदास को धैर्य रखने की सलाह दी है। उन्होंने पार्षद से कहा है कि धीरे- धीरे सब ठीक हो जाएगा और उनके हिसाब से काम होंगे। उनके वार्ड की समस्या पर भी गंभीरता से विचार करने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में विजय शर्मा ने राजे से भी शिकायत कर चुके है। जिसमें राजे भी जिम्मेदारों पर तत्काल कार्यवाही की बात कहकर गई थी। परंतु इन जिम्मेदारों ने राजे के आदेश को ठेंगा दिखाकर इस कंपनी के जिम्मेदारों पर कार्यवाही नहीं की है और न ही इस फर्म को ब्लैकलिस्टेड किया है। जिसके चलते इनका आक्रोश दिन ब दिन बढता जा रहा है। और इसी के चलते वह नाराज है।