डाकघर SHIVPURI में हुआ हर घर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ

शिवपुरी। खबर डाकघर शिवपुरी से है जहां अधीक्षक डाकघर गुना संभाग विनय श्रीवास्तव एवं सहायक अधीक्षक डाकघर शिवपुरी राजकुमार सिंह तोमर के मार्गदर्शन में प्रधान डाकघर शिवपुरी में हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ठाकुर शिवसिंह तोमर द्वारा किया गया।
इस दौरान सभी नागरिकों एवं स्टाफ को हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी दी गई इस अभियान के अंतर्गत सभी पोस्ट ऑफिस में तिरंगे झंडे उपलब्ध कराए गए हैं पोस्ट ऑफिस का स्टाफ हर घर तक तिरंगा पहचाने में अमूल्य योगदान देगा।
इस अवसर पर आईपीपीबी मुख्य प्रबंधक रविंद्र सिंह कौरव, पोस्ट मास्टर एस लोधी अनेक गणमान्य नागरिकों एवं प्रधान नगर शिवपुरी एवं अन्य डाकघरों एवं शाखा डाकघरों का समस्त स्टाफ तथा आम नागरिक उपस्थित रहे।
Advertisement