पति और जेठ शराब पीकर अपने दोस्तों को घर लाते हैं और मुझे दोस्तों के साथ हमबिस्तर होने की कहते है, बात नहीं मानी तो मारपीट

शिवपुरी। एक महिला ने अपने पति की शिकायत आज पुलिस अधीक्षक से दर्ज करायी है। महिला ने अपनेे पति और जेठ पर मारपीट का आरोप लगाया है साथ ही पति अपने दोस्तों के हमविस्तर होने का दबाब भी महिला पर बनाता है। महिला ने बताया कि अपनी 3 पुत्रियों के साथ मारपीट कर घर से भगा दिया है। जिसकी शिकायत महिला ने आज एसपी से ही है।

जानकारी के अनुसार पूजा पाल पत्नी अशोक पाल निवासी मोहनगढ़ सालौरा थाना पिछोर हाल निवासी नारई थाना अमोला ने बताया कि 9 साल पहले मेरी शादी अशोक पाल के साथ हुई थी।मेरे पिता ने करीब 1 लाख 50 हजार रूपये का घर-गृहस्थी का सामान एवं 50 हजार रूपये नगद एवं 50 हजार रुपये के जेवरात दिये तथा अपनी सामर्थ्य अनुसार विवाह किया था शादी के बाद कुछ दिनों तक ठीकठाक रहे उसके बाद मेरी मारपीट की जाने लगी उस समय मैनें कहीं भी शिकायत नहीं की।

लेकिन उसके बाद मेरे पति ने मेरे जोठ लालाराम और जगदीश के साथ मिलकर मेरी मारपीट की तथा कि तेरे बाप के यहाँ से 50 हजार रूपये नगद लेकर आ तब तुझे इस घर में रहने देंगें। मुझे एवं मेरी पुत्रियों को कई कई दिनों तक भूखा रखा जाता था किसी भी प्रकार की कोई भरण पोषण की व्यवस्था नहीं की जाती थी। मेरे पति अशोक तथा जेठ लालाराम एवं जगदीश भी मारपीट करने लगे और अपने के दोस्तों के साथ नशा करके आते और कहते कि हमारे दोस्तों के साथ तुझे सम्बन्ध बनाने होंगे और बनाने को दबाब बनाते है।

बताया कि में ओर मेरे माता ​पिता गरीब हैं मेरी तीन बेटियां हैं जिनका नाम श्रृष्टि आयु 05 साल, नैना आयु 02 साल, और जान्हवी आयु 07 माह उनको लेकर मैं प्रार्थीया इधर उधर भटक रही हूँ। उनकी प्रताड़नाओं के कारण बहुत परेशान हूं दिनांक 16 जुलाई 2023 को शाम 4 बजे मेरे साथ बेरहमीपूर्वक मारपीट की गई। जैसे तैसे में अपनी जान बचाकर ननद के यहां आई। मेरे पति द्धारा धमकी दी गई है कि मेरे मौसी के लड़के शिवकुमार को 6 महीने में ख़त्म कर देगा। जिसकी शिकायत पिछोर थाने में की लेकिन काई सुनवाई नहीं हुई। महिला ने एसपी से मांग की है मेरे पति और जेठ पर मामला दर्ज कर मुझे न्याय दिया जाए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *