जादूगर सम्राट आनंद ने गोल्डन गर्ल मुस्कान शेख को हवा में उड़ा दिया,शो देखने उमड़ा शैलाव

शिवपुरी। इन दिनों मानस भवन में चल रहे जादुई प्रोग्राम में आनंद जादूगर अपनी जादुई कला दिखाकर लोगो का मनोरंजन करा रहे है लोग उनकी जादुई कला के लोग दीवाने हो गए।
आज ऐसी ही कला शिवपुरी जिले में आने बाली इंडिया की शान गोल्ड गर्ल मुस्कान शेख के साथ दिखाई। पहले मुस्कान से बातचीत की फिर अपनी जादुई कला से तलवार को गले के आर-पार कर दिया इसे देख दर्शक काफी हैरान हो गए।
उसके बाद मुस्कान को तीन तलवारों के एक मंच पर लिटाया फिर बाद में नीचे लगी सभी तलवारों को हटा दिया गया। जादूगर ने अपनी जादुई कला से मुस्कान को हवा में उड़ाये रखा। जिसे देखकर वहां बैठे दर्शकों ने कुर्सियां छोड़ खड़े होकर जोरदार तालियों से आनंद जादूगर की कला का सम्मान किया। दरअसल आनंद जादूगर अपने तमाम प्रकार की जादू के करतब स्थानीय मानस भवन में दिखा रहे है।
जादूगर ने बताया कि हम दर्शकों में मौजूद लोगों के बीच से ही अपने करतब को दिखाने के लिए उन्हें बुलाते हैं। जो वास्तविक जादू का जीता जागता उदाहरण है और यह जादुई शॉ 4 अगस्त से चल रहा है प्रतिदिन 2 शो शाम 4 बजे से 6 बजे और 6 बजे से 8 बजे तक चलता है। इसके साथ ही संडे को 3 शो आयोजित किए जा रहे है।