पहले LOVE MARRIGE कर की थी शादी: फिर माता पिता ने जादू-टोना कर कराई दूसरी शादी, 21 साल की युवती बोली-पहले पति से खुश हूं, उसी के साथ रहूंगी…

शिवपुरीे। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है। जहां एक महिला ने अपने माता पिता पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे माता पिता ने मेरी मर्जी के खिलाफ मेरी दूसरी शादी करवा दी। महिला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने जादू-टोना का सहारा लेकर यह सब किया है। मैं अपने पहले पति के साथ ही रहना चाहती हूं। लेकिन माता-पिता ऐसा नहीं चाहते है। वह मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसकी शिकायत महिला ने कलेक्टर से की है।
जानकारी के अनुसार गुंजन शाक्य उम्र 21 साल निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी ने बताया कि मैंने 25 अक्टूबर 2019 को कृष्णपुरम कॉलोनी के रहने वाले विक्की शर्मा के साथ लव मैरिज कर ली थी। इसके बाद में अपने पति के साथ खुशी-खुशी रह रही थी। हमारा एक बेटा भी पैदा हुआ था, जो आज डेढ़ साल का है। मेरे माता-पिता इस शादी से खुश नहीं थे।
गुंजन शाक्य ने बताया कि मई 2023 में मेरा पति से झगड़ा हो गया था। इसके बाद मेरा पति इंदौर मजदूरी के लिए गया हुआ था। इसी बीच मेरे माता-पिता मुझे मेरे ससुराल से अपने साथ ले गए थे। इसके अतिरिक्त वह मेरे पति के घर में रखा हुआ। सामान भी अपने साथ ले गए थे। मायके ले जाकर मेरे माता-पिता ने मुझे जादू-टोने से भरे ताबीज मेरे गले और हाथों में पहना दिए थे। उन ताबीजों से मेरे सोचने समझने की शक्ति खत्म हो गई थी।
इस बीच 23 मई 2023 को राजस्थान के बारां के रहने वाले एक युवक से मेरे माता-पिता ने मेरी मनमर्जी के खिलाफ शादी कर दी थी। शादी के बाद में डेढ़ माह तक राजस्थान के बारां में रुकी थी। जब मुझे मेरे पहले पति की याद आई थी। इसके बाद में बारां से जैसे-तैसे भाग निकली और अपने मायके पहुंच गई। इस बीच मेरे माता-पिता ने मुझे वापस अपने दूसरे पति के घर जाने का दबाव बनाया। जब मैंने मना कर दिया तो उन्होंने मुझे घर में कैद करके रखा।
गुंजन ने बताया कि 3 अगस्त 2023 को में अपने बच्चे के साथ जैसे-तैसे मायके से भागकर कृष्णपुरम कॉलोनी में रहने वाले अपने पति के घर पहुंच गई थी। इससे नाराज मेरे माता-पिता ने 4 अगस्त 2023 को मेरे घर आकर पति को गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी है। गुंजन ने कहा कि मेरे पति के घर में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित कई सामान को भी मेरे माता-पिता मई माह में अपने साथ ले गए थे। वह सामान को भी अब नहीं लौटा रहे हैं। इसीलिए मैं आज अपने पति विक्की शर्मा के साथ कलेक्टर के पास मदद की गुहार लेकर पहुंची हूं। मैं चाहती हूं कि मेरे माता-पिता पर मेरी मनमर्जी के खिलाफ शादी कराने के आरोप में मामला दर्ज हो। साथ ही जो सामान माता पिता ले गए हैं, वह सामान भी वापस दिलाया जाएं।कलेक्टर ने पीड़िता की शिकायत सुनकर मामले को एसपी ऑफिस में फॉरवर्ड किया है।