22 साल की युवती को जबरदस्ती BIKE पर बैठाकर अपने बहनोई के यहां ले पहुंचा आरोपी: किया RAPE, युवती ने रोका तो बेरहमी से पीटकर लगातार 4 दिन तक किया RAPE

शिवपुरीे। एक युवती ने एक युवक पर अपहरण कर रेप का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत दर्ज करायी है। मामला जिले के नरवर थाना क्षेत्र अंर्तगत आने बाले ग्राम काशीपुर का है। जहां एक 22 साल की युवती ने आरोपी द्धारा जबरन अपहरण करके रेप करने की शिकायत एसपी से की है। युवती ने बताया कि नरवर थाने पर की घटना की शिकायत दर्ज करायी लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी। जिस पर से पीड़ित ने एसपी से शिकायत दर्ज करायी है।
जानकारी के अनुसार काशीपुर जैतपुर गांव निवासी 22 साल की युवती ने बताया है कि 20 जुलाई 2023 को सुबह 5 बजेे गांव में तालाब के पास स्थित खेत पर जा रही थी तभी रास्ते मेंसे रघुनाथ कुशवाह द्वारा मुझे बल पूर्वक उठाकर मेरा अपहरण कर मोटर साईकिल पर बैठाकर अपने साथ तोलिया से बांधकर वह मुझे शिवपुरी में चक पर अपने बहनोई के पास ले गया वहां पर उसके द्धारा मुझे बंधक बनाकर चार दिन तक कमरा में रखा गया और मेेरे साथ लगातार रेप किया और मना करने बेरहमी से मारपीट की।
पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी मुझसे किसी कागज पर हस्ताक्षर कराना चाहता था। और मारपीट के बाद आरोपी ने कागज पर हस्ताक्षर करा लिए थे। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी आरोपी ने दी। जब वह कमरा से बाहर चला गया तो मेरे द्वारा बाहर निकल कर अन्य व्यक्ति के मोबाईल से अपनी बहिन द्रोपती कुशवाह को फोन लगाया उसे मेरे साथ होने वाली चार दिन तक की सारी घटना बतायी गयी तो उसी दिन मेरी बहिन पहुंच गयी थी उसने कहा कि अपनी बहिन को ले जा रहे है तो उसने मुझे उनके साथ नहीं ले जाने दिया।
जिसके बाद आरोपी युवती को जबरदस्ती कार में बैठाकर केिसी अन्य गांव में दूसरे बहनोई के पास ले गया। जहां आरोपी ने मुझे एक दिन रखा और आरोपी ने युवती के साथ पुन: रेप किया और उसके बाद वह मुझे शिवपुरी लाया और थाना नरवर ले जाकर मुझसे जबरदस्ती मेरी मर्जी के खिलाप बयान दर्ज कराए गए। जिसके बाद जैसे ही इस मामले की जानकारी युवती के परिजनों को लगी। परिजन उसे पुन: नरवर थाना ले गए। जहां उसके साथ हुई घटना को बताया लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया और रेप की घटना की एफआईआर नहीं की। इसके बाद युवती एसपी के पास पहुंची है। जहां उसने आरोपी रघुनाथ कुशवाह पर रेप की धाराओं में मामला दर्ज कराने को लेकर न्याय की गुहार लगाई है।