स्कूल में शराब पार्टी: स्कूल बंद हो जाने के बाद शराबी स्कूल में जमाते हैं महफिल, नपाध्यक्ष ने दी शराब की दुकान हटाने की चेतावनी

शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां नीलगर चौराहे पर सरकारी स्कूल को शराबियों ने अपना अड्डा बना रखा है। स्कूल बंद होने के बाद यह लोग स्कूल परिसर में सुकून से शराब पार्टी करते थे। हर दिन स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को स्कूल परिसर में शराब की खाली बोतलें, इंजेक्शन और कचरा फैला मिलता है।
बता दें कि कई बार पार्षद और स्कूल प्राचार्य ने नगर पालिका सहित देहात थाने में शिकायतें की है। मंगलवार को नगर पालिका सीएमओ गायत्री शर्मा पुरानी शिवपुरी के नीलगर चौराहे पर नपा अमले के साथ पहुंची। उन्होंने शराब दुकान संचालक को जल्द से जल्द स्कूल के पास से शराब की दुकान हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। शराब की दुकान के पास अतिक्रमण कर संचालित गुमठियों को हटवाया गया।
नपा अध्यक्ष ने बताया कि कई दिनों से शराब की दुकान होने के चलते बच्चों सहित राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई महिलाएं इस रोड से काली माता मंदिर जाती है जिन्हें इस रोड से होकर गुजरने में परेशानी आती है। आज शराब की दुकान के संचालक को जल्द दुकान दूसरी जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि निर्देश नहीं मानने पर शराब दुकान संचालक पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।