फिर बुरी खबर: अब 8 साल की मासूम को ट्रक ने रौंद दिया,सुबह 17 साल की मासूम को पुलिस की गाड़ी ने रौंदा था

शिवपुरी। आज का शनि शिवपुरी की बेटियों पर भारी रहा है। आज सुबह एक 17 साल की मासूक को पुलिस की बस ने रौंद दिया। इस हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसके कुछ देर बाद एक महिला की एक्सीडेट में मौत की खबर आई और ​अब खबर आई है कि एक अब फिर एक अज्ञात वाहन ने एक 8 साल मासूम को रौंद दिया। जिससे मासूम की मौके पर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बदरवास के सुमेला के पास फोरलेन हाईवे पर मासूम अनन्या पुत्री दशरथ कुशवाह उम्र 8 साल रोड क्रॉस करते समय गुना से शिवपुरी की और आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया। जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रक ड्रायवर ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। इस मामले की सूचना पर परिजन मासूम के शव को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां मासूम के परिजनों ने पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *