चौरासी कोस की परिक्रमा कर लोडिंग से लौट रहे थे दो दर्जन से अधिक श्रृद्धालु,पुलिया में जा घुसे,महिला की मौत,दो दर्जन घायल ​

शिवपुरी। आज ​का शनिवार शिवपुरी के लिए बेहद भारी ​रहा है। आज सुबह सुबह एक छात्रा की पुलिस की गाडी से टकरा जाने से मौत हो गई। इस मामले में छात्रा की लाश पीएम हाउस ही नहीं पहुंच पाई तभी एक और खबर रातौर रोड से आई। जहां एक पिकअप वाहन एक पुलिया में जा घुसी। जिससे इस लोडिंग में सबार एक महिला की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार विदिशा जिले की शमशाबाद तहसील क्षेत्र के वरधा गांव के ग्रामीण दो पिकअप लोडिंग वाहन से मथुरा-वृंदावन की चौरासी कोस की यात्रा कर वापस अपने गांव लौट रहे थे। सुबह 6:00 बजे अज्ञात कारणों के चलते एक लोडिंग वाहन रातौर गांव के पास फोरलेन हाईवे की पुलिया से टकरा कर हादसे का शिकार हो गई।

बताया गया है कि लोडिंग पिकअप वाहन में पार्टीशन कर करीब 30 श्रद्धालुओं को बैठाया गया था। पिकअप वाहन में क्षमता से अधिक सवार श्रद्धालु के कारण सभी श्रद्धालुओं को चोट आई है। इस घटना में वरधा गांव की रहने वाली 65 वर्षीय चिरौंजी भाई पति स्वर्गीय मथुरा प्रसाद की मौत हुई है शेष सभी 29 घायलों का उपचार के लिए जिला अस्पताल सहित मेडिकल कॉलेज में जारी है। कोतवाली पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *