नहीं रहे पंडित राधेश्याम शुक्ला: निधन पर शोक

शिवपुरी। ग्राम सुआटौर परगना कोलारस पंडित राधेश्याम कवीश्वर का आज बिरला हॉस्पिटल ग्वालियर में निर्धन हो गया है उनका अंतिम संस्कार ग्रह ग्राम सुआटौर के मुक्तिधाम में किया गया। पंडित प्रदीप कुमार शुक्ला एवं गोपाल शुक्ला के पूज्य पिताजी और उत्कर्ष के दादा पंडित स्वर्गीय राधेश्याम कवीश्वर का 4 अगस्त को निधन हो गया है
पंडित राधेश्याम जी कर्मकांडी पंडित एवं शिक्षा विभाग में शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए तथा ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों की निशुल्क चिकित्सा भी बरसो की 1 अगस्त को अचानक तबीयत खराब हो जाने से उन्हें ग्वालियर बिरला हॉस्पिटल में भर्ती किया गया वे 93 वर्ष की थी 4 अगस्त को 10:00 अंतिम सांस ली वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं उनके अंतिम संस्कार में सभी समाजों के जन एवं जनप्रतिनिधि तथा पत्रकार एवं जनसामान्य उपस्थित थे सभी ने गहरा शोक जातया।
