आयशर में भरकर बूचडखाने में ले जा रहे थे 12 गौंवश,9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज भौंती थाना पुलिस ने एक गौवंश से भरे आयशर को पकडा है। उक्त आरोपी इस आयशर वाहन में ठूंस ठूंसकर गौवंश भरकर ले जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
भौंती थाना प्रभारी अनिल भारद्वाज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी। ग्राम तिंघारी से होकर पशु तस्कर पशुओं की तस्करी करने वाले है। सूचना के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। इसी दौरान आम रोड नदी के रपटा के पास एक आयशर वाहन आता हुआ दिखाई दिया था। जिसे रोककर चेक किया तो आयशर मिनी ट्रक में HR 69 B7261 में गौवंश के 12 नगों को भरा हुआ था। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया गया कि वह गौवंश को बूचड़खाने ले जा रहे थे। पूछताछ के दौरान ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर तिंघारी गांव के रहने वाले कल्लू पिता पप्पू जाटव, प्यारेलाल जाटव, प्रभू जाटव पिता बलुआ, रवि पिता देवलाल जाटव, प्रहलाद जाटव, चिन्टू जाटव, प्रभू पिता लक्खू जाटव, टिन्कल पिता प्यारेलाल जाटव और अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
