साहब! मेरे साथ नाजायज संबंध बनाकर बच्चा पैदा कर लिया, अब मुझे और बच्चे को रखने तैयार नहीं है टीपू खांन

शिवपुरीे। एक युवती प्रेम प्रसंग के बाद अब कलेक्टर से मदद की गुहार लगाने पहुुंची है। युवती ने बताया है एक युवक ने उसे प्रेम प्रसंग में फंसाकर उसके साथ नाजाईस संबंध बनाए और 3 साल का बच्चा भी हो गया। जिसके बाद आरोपी से शादी करने की कहा तो आरोपी युवती को रखने को तैयार नहीं है जिस पर से शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाप 376 का मामला पंजीबद्ध कर लिया था। पीड़ित युवती अब अपनी फरियाद लेकर कलेक्टर के पास पहुची है।
जानकारी के अनुसार नरवर की रहने बाली युवती ने बताया कि आरोपी टीपू खांन ने मुझे प्रेम प्रसंग के चलतेे मुुझे फंसाकर मेरे साथ नाजायज संबंध बनाए और जिसके चलते में गर्भवती हो गई और कुछ दिन में बिना ब्याही मां बन गई। जिस पर से टीपू ने मुझसे शादी कर मुझे और मेरे बच्चे को अपनाने की बात से इंकार कर दिया। जिसकी शिकायत मेंने थाने में दर्ज करायी थी। जिसके बाद आरोपी पर 376 के तहत मामला भी दर्ज कर लिया था और जेल भेज दिया था।
युवती ने बताया कि इसके बाद आरोपी के परिजनों ने युवती व उसके परिवार पर दबाब बनाकर और शादी करने की बात कहकर राजीनामा कर लिया। लेकिन अब आरोपी टीपू न शादी कर रहा है न ही युवती और उसके 3 साल के बच्चे को अपना रहा है। अब आरोपी युवती को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस संबंध में युवती ने महिला थाने में भी शिकायत दर्ज करायी थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। आरोपी अपने भाई आरिफ खांन के साथ मंडल कॉलोनी में छिपकर रह रहा है।
इसके बाद युवती आज कलेक्टर के पास अपनी फरियाद लेकर पहुुंची है जहां आरोपी पर कार्यवाही कर उसे न्याय दिलाने की मांग के साथ मदद की गुहार लगाई है। कलेक्टर ने युवती को जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।