साहब! हमारे 200 परिवारों की रोजी रोटी पर वन विभाग बन रहा है अड़चन, मिट्टी से घर चलता है उसे तो दिलवा दो…

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है जहां प्रजापति समाज के परिवारों ने मिट्टी के मटके व मिट्टी के अन्य बर्तन बनाने हेतु कब्रस्तान के आगे लुधावली शिवपुरी से मिट्टी लेने की अनुमति को लेकर सभी परिवारों ने एकत्रित होकर जनसुनवाई में आवेदन सौंपा है।

जानकारी के अनुसार प्रजापति समाज के लगभग 200 परिवार छोटा लुहारपुरा एवं जवाहर कॉलोनी में निवास करते है। जोकि अपने पूर्वजों के समय से ही मिट्टी के मटके व मिट्टी के अन्य वर्तन निर्मित करते हैं, इसके लिये वह कब्रस्तान के आगे स्थित शासकीय भूमि से मिट्टी प्राप्त करते रहे हैं। इस स्थान के अलावा अन्य किसी स्थान पर उपयुक्त मिट्टी नही मिलती है।

प्रजापति समाज के परिवारों ने बताया कि विगत एक-दो माह से वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा हमें बहां से मिट्टी नहीं लेने दी जा रही है जिसकी वजह से हमारा रोजगार व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो गया है। हमारे परिवारों की उदर पोषण व आजीविका की समस्या उत्पन्न हो गई है। हमारे पास आय का अन्य कोई साधन नही है। चूंकि मटके व मिट्टी के बर्तनों के लिये अन्य किसी स्थान पर उपयुक्त मिट्टी नहीं मिलती है।

इसलिए हमें हमारे परिवार के भरण पोषण के लिए कब्रस्तान के आगे रिक्त पड़ी शासकीय भूमि से मिट्टी लेने की अनुमति प्रदान ​की जाए। जनसुनवाई में समाज के लागों ने कलेक्टर से मिट्टी के मटके व मिट्टी के अन्य बर्तन बनाने हेतु कब्रस्तान के आगे लुधावली शिवपुरी से मिट्टी लेने की मांग की है जिससे उनकी आजीविका सुचारु रुप से चलती र​हे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *