साहब! मेरे पति को PARTY करने के लिए घर से बुलाकर ले गए थे, फिर अधमरा सड़क किनारे फेंक गए, इलाज के दौरान मौत हो गई, POLICE रिपोर्ट नहीं लिख रही

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक महिला ने अप​ने पति के शव के मिलने के बाद मामले में पुलिस द्धारा हत्या ​का मामला दर्ज न करने को लेकर अब एसपी से शिकायत दर्ज करायी है। महिला के पति का शव रोड किनारे घायल अवस्था में मिला था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने शव का पीएम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार राजकुमारी पत्नि स्व. राजाराम निवासी अहरावन खनियाधाना ने बताया कि 6 जुलाई 2023 को वह और उसका पति घर पर थे तभी गांव के दो व्यक्ति अमोल जाटव एवं वीरसिंह जाटव आए और मेरे पति को पार्टी कराने को ले गए। जिसके बाद महिला का पति रातभर वापिस नहीं आया जिसके बाद उन्होने सुबह पता करने का प्रयास किया तो पता चला कि ग्राम हरवानपुर के तालाब के पास सड़क किनारे वह घाय अवस्था में मिला। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और राजाराम को उपचार के लिए झांसी के चरनजीत हॉस्पीटल में ले गए जहां उसका 6 जुलाई से 16 जुलाई तक उपचार चला जिसके बाद 16 जुलाई को राजाराम को मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में मृतक के परिजनोंं का कहना है कि पति की मौत के बाद अंतिम संस्कार के दौरान शरीर पर चोटें दिखीं जिनसेे यह स्पष्ट ​होता है पहले उसकी हत्या की है फिर सड़क किनारे फेंक दिया है। जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस में की लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। परिजनो ने एसपी से की शिकायत के दौरान बताया है कि आरोपियों से पहले से ही विवाद चल रहा है जिसके बाद बीच में कई बार भी विवाद हुआ है और अब आरोपी अमोल जाटव व वीरसिं​ह जाटव ने ही राजाराम की हत्या की है।

मृतक की पत्नि ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाप हत्या का प्रकरण दर्ज कराने की मांग की है। महिला ने एसपी के साथ घटना की शिकायत संलग्न प्रति के द्धार पुलिस महानिदेशक ग्वालियर और भोपाल सहित ग्रहमंत्री व मुख्यमंत्री से भी की है और आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *