रास्ता रोककर महिला के साथ युवक ने की छेड़छाड़, रूपए दिखाकर गंदी हरकत करने का प्रयास, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है जहां एक महिला से बिना किसी कारण के आए दिन आधी रात को उसके घर के सामने गाली गलौज करने एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने और महिला के साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। महिला के साथ जाति सूचक गालियां एवं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी की शिकायत आज महिला ने एसपी से करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार कृष्णाबाई पत्नी घनश्याम जाटव निवासी खाईखड़ा ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया कि मेरा पड़ोसी ब्रजभान धाकड़ जो कि बिना किसी कारण के मुझको जाति सूचक गालियां देता है एवं मेरा रास्ता रोक कर मेरे साथ छेड़छाड़ करता है इतना ही नहीं आरोपी मुझे रुपए का लालच देकर मेरे साथ गंदी हरकत करने का भी प्रयास करता है आरोपी द्वारा आए दिन मुझे परेशान किया जा रहा है मुझसे अश्लील हरकत करता है एवं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देता है।

इसके बाद महिला ने आज एसपी को आवेदन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर मदद की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *