पार्षदों ने राजे से जड़ी वोर मरम्मत फर्म समाधिया की शिकायत, राजे के शक्त निर्देश, तत्काल BLACK LIST करो

शिवपुरी। नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्धारा 3 मई को जिस समाधिया कार्पोरेशन फर्म को वार्ड क्रमांक 1 से 39 तक नगर पालिका के ट्यूवबेलों का मरम्मत कार्य का कार्यादेश दिया गया था। उसके द्धारा लगातार कार्य में लापरवाही और कार्यादेश के साथ दी गई शर्तो के विपरीत कार्य करने के चलते एवं नपा के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ शोसल मीडिया और अन्य माध्यमों से अनर्गल बार्तालाप करने के चलते शिवपुरी विधायक एवं मध्यप्रदेश सरकार की कैविनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इस फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश नपा प्रशासन को दिए है। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि अब यह ठेका पूरा एक जाई न करते हुए चार जॉन के जरिए किया जाए।
जिससे नगर बासियो एवं पार्षदों को आ रही परेशानी से बचा जा सके। श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने एक दर्जन से अधिक पार्षदों की शिकायत पर यह निर्देश देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि शिवपुरी की मेरी जनता को साफ पानी उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है। इस कार्य में जो भी लापरवाही बरतेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ठेकेदार ने जब से काम लिया है तब से लगातार इसकी शिकायतें आ रही है। और अब पानी सिर के उपर हो चुका है। अत: इस फर्म को तत्काल ब्लैकलिस्टेड कर नए टेंडर बुलाए जाए।
गौरतलव है कि मोटर मरम्मत कार्य के नपा द्धारा बुलाए गए टैंडर में समाधिया कार्पोरेशन की न्यूनतम दर आने पर नगर पालिका शासन ने अपनी निर्धारित शर्तो और अनुबंध के उपरांत इस फर्म को कार्यादेश दिया था। कार्यादेश दिनांक के दूसरे ही दिन से यह ठेकेदार काम करने की जगह झूठे पंचनामे बनाकर अर्नगल शिकायतों में लग गया। इधर लगातार मोटरें फुकने और उनकी मरम्मत न होने के कारण शिकायतों का अम्बार लग गया। हांलाकि गर्मी को ध्यान में रखते हुए नपा प्रशासन के नुमाइंदों ने उक्त ठेकेदार पर कार्यावाही करने की जगह उसी से कार्य कराना मुनासिब समझा लेकिन स्थिति बिगडती चली गई और पार्षदों के साथ साथ आम जनता की शिकायतें भी सीधे नपा प्रशासन के पास पहुंचने लगी।
शिकायतों का निराकरण करने की जगह ठेकेदार के पुत्र स्वयं काम की कमान संभालने की जगह शोसल मीडिया संभाल बैठे और उन्होंने एक के बाद एक कई पार्षदों के खिलाफ आपत्ति जनक शब्दों में पोस्टें डाली। इतना ही नहीं उन्होंने पार्षद के खिलाफ पुलिस तक में झूठी शिकायतें दर्ज कराने का प्रयास किया। स्थिति बिगडने का यह भी एक प्रमुख कारण रहा।
हांलाकि नपाधिकारीयों ने उक्त ठेकेदार के प्रथम चलदेयक भुगतान में अपनी शर्तो को ही दरकिनार कर दिया जो सीधे सीधे आर्थिक अपराध की श्रेणी में आता है। नपा की शर्तो के अनुसार ठेकेदार को कुछ सूचीबद्ध सामाग्री के साथ एक वर्कशॉप बनाना था। जिसका प्रमाणीकरण नपा प्रशासन से 20 दिन के अंदर कराना था जो आज दिनांक तक नहीं कराया गया। ऐसी स्थिति में ठेकेदार के प्रतिमाह 25 हजार रूपए काट जाने थे। जो नहीं काटे गए। वही ठेकेदार को प्रत्येक वोर में विद्युत संधारण के लिए कैपीशीटर लगाने थे जो आज दिनांक तक नहीं लगाए गए। जो कुछ लगाए भी गए वो सिर्फ रखे गए है।
इसके एवज में 300 रूपए प्रति बोर प्रतिमाह काटे जाने थे वह भी नहीं काटे जा रहे। साथ ही प्रत्येक बोर को 24 घंटे के अंदर दुरूष्त करने की शर्त है। ऐसा न करने पर प्रतिदिन के मान से 500 रूपए काटे जाना तय है जो नहीं काटे जा रहे। इन सबके अलाबा कई बोर पिछले कई दिनों से बंद है जिनकी मोटर गिर अथवा फस गई है। इसका निराकरण ठेकेदार द्धारा नहीं किया जा रहा है। उन्हीं सब समस्याओं के चलते पार्षदों का एक प्रतिनिधि मंडल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से मिला और उन्होंने अपनी समस्या बताई। समस्या सुनने के बाद राजे ने मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने उक्त फर्म को ब्लैकलिस्टेड कर नए टैंडर बुलाने के निर्देश नपा प्रशासन को दिए। अब देखना यह है कि नगर पालिका प्रशासन मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देश को कितना गंभीरता से लेती है।
इनका कहना है।
क्या बताएं भैया नगर पालिका में ठेकेदार बिलो रेट पर काम तो ले लेते है। परंतु काम नहीं करते। यह ठेकेदार ने बिलो रेट पर काम ले लिया। परंतु जब से काम लिया है तब से लगातार शिकायतें आ रही है। हमने इसे पहले भी निर्देश दिए। परंतु उसके बाद भी यह सुनने तैयार नही है। इसे लेकर लगभग सभी पार्षद इसके काम से परेशान है। जिसके चलते कल पार्षदों ने माननीय महाराज सहाब से इसकी शिकायत की थी। जिसके चलते उन्होंने हमें निर्देश दिए है कि इस ठेकेदार को तत्काल ब्लैकलिस्टेड करके फिर से टेंडर बुलाए। जिसके चलते आज हम बैठकर निर्णय करेंगे। उसके बाद विधिसंवत कार्यवाही करेंगे।
गायत्री शर्मा,नपाध्यक्ष शिवपुरी।
इनका कहना है
इस ठेकेदार की लगातार कई बार शिकायतें आ रही थी। सभी पार्षद इसके काम से परेशान है।अब जब तक सिंध का पानी शहर में आता है तब तो ज्यादा दिक्कत नहीं आती। परंतु जैसे ही सिंध फूट जाती है तो फिर हाहाकार मच जाता है। जिसके चलते कल माननीय मंत्रीजी ने निर्देश दिए है कि इस ठेकेदार को हटाकर फिर से टैंडर कराए। अब हम यह सोच रहे है कि इसे हटाने के बाद हम इस काम को चार जॉन में बांटकर 4 ठेकेदारों को बुलाएंगे। जिसके चलते यह फायदा होगा कि एक ठेकेदार द्धारा मक्कारी करने पर किसी दूसरे ठेकेदार से काम तो करा सकेंगे। अब हम बैठक कर आगे की कार्यवाही करेंगे।
केशव सिंह सगर, सीएमओ नपा शिवपुरी