बांकडे दर्शन करने जा रहे थे 3 दोस्त: तेज रफ्तार बनस्थली स्कूल की BUS ने उडाया, एक की मौत 2 गंभीर

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के आईटीआई से गुना बायपास की ओर जाने बाले मोड के पास से आ रही है। जहां एक सडक हादसे में एक स्कूल बस ने बाईक सबार तीन युवकों को रौंद दिया। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार वनस्थली विद्या बैली स्कूल की बस क्रमांक एमपी 33 पी 0581 आईटीआई से गुना बायपास की और जा रही थी। तभी सामने से एक बाईक पर सबार होकर तीन छात्र बांकडे की और जा रहे थे। गौशाला के यहां मोड पर अचानक बाईक और बस में आमने सामने से भिडंत हो गई। यह हादसा इतना जोरदार था कि बस भी आगे से छतिग्रस्त हो गई।
इस हादसे में छात्र रोहित उर्फ गोलू पुत्र लल्लू ओझा उम्र 20 साल निवासी खोरघार हाल निवासी फतेहरपुर की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार फतेहपुर क्षेत्र के रहने वाले अरविंद रजक पुत्र मातादीन रजक उम्र 18 साल निवासी माधव नगर शिवपुरी , मोनू यादव पुत्र दान सिंह यादव उम्र 30 साल निवासी सेजवारा घायल हो गए। यह दोनों छात्र बताए जा रहे है। जो यहां किराए का कमरा लेकर पढाई करते थे। इस मामले में पुलिस ने बस के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।