SHIVPURI के बलवीर रावत (वीरा) ने अफगानिस्थान के फाइटर को 6 सेकेंड में रिंग के अंदर धराशाही किया

शिवपुरी। दिल्ली के सुल्तानपुरी में 28,29 जुलाई को ( United World Mixed Martial Associations ) द्वारा इंटरनेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 7 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमे से फरीद बुनियादी जो अफगानिस्थान का इंटरनेशनल फाइटर है । उसका मुकाबला शिवपुरी के बलवीर रावत जो की शिवपुरी और पूरे मध्य प्रदेश के पहले इंटरनेशनल खिलाड़ी है। उनके साथ रखा गया और इस मुकाबले को बलवीर रावत ने मात्र 6 सेकेंड में एक पांच मार कर अपने प्रतिबंदी को धाराशाही कर दिया और इस मुकाबले को अपने नाम किया।
बलवीर रावत के उनकी अकादमी वीरा फाइट क्लब TFS जिम के 5 खिलाडि़यों ने भी भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करके 4 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल हंशिल किए जिनमे बलवीर रावत , निखिल बेड़ियां, राहुल , सूरज ओझा ने गोल्ड मेडल जीते प्रियम नेगी और राज राजावत ने सिल्वर मेडल हासिल किया । आज हमारे शिवपुरी शहर का टैलेंट इंटरनेशनल लेवल पर चाहा रहा है कोच वीरा रावत हमारे खेल मंत्री जी महाराज यशोधरा राजे सिंधिया को ये संदेश देना चाहते है की शिवपुरी में आज बलवीर रावत ने वीरा फाइट क्लब उनकी अकादमी के माध्यम से बॉक्सिंग, कुश्ती, किकबोसिन मार्शल आर्ट्स जैसे खोलो में बच्चो की रुचि को बहुत बड़ा दिया है और लगातार 5 सालो से मेडल भी जीतते आ रहे है।
इन खेलों को और बढ़ावा दिया जाये उनकी सहायता से बच्चों को शिवपुरी में खेलो के छेत्र में सफलता मिल सके । उनका आशीर्वाद सदैवi इसी तरह शिवपुरी के खिलाड़ियों पर बना रहे । शिवपुरी और पूरे देश का नाम रोशन करने के लिऐ टोटल फिटनेस स्टूडियो के डायरेक्टर और खेल प्रेमी हर्ष वर्धन रघुवंशी द्वारा देश के मान बड़ाने के लिऐ बलवीर रावत और उनकी टीम का भव्य स्वागत किया गया ।