21 साल की विवाहित का अपहरण कर पहले SHIVPURI में RAPE किया और उसके बाद गुडगांव ले जाकर 25 दिन तक RAPE करता रहा

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के मुंगावली गांव से आ रही है। जहां एक महिला ने एक युवक पर अपहरण कर रेप का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना करैरा में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
पुलिस थाना करैरा पहुंची पीडिता ने बताया कि उसका मायका करैरा थाना क्षेत्र के मुंगावली गांव में है। मेरी ससुराल मायापुर क्षेत्र के पायगा गांव में है। 14 जून को मैं अपने पति के साथ अपने मायके से ससुराल जा रही थी। मुझे करैरा के बाजार से कुछ खरीददारी करनी थी। इसी के चलते करैरा के बाजार में अपने पति को मुख्य सड़क पर छोड़कर कच्ची गली में सामान लेने चली गई थी, तभी मुझे वहां मुंगावली का सचिन लोधी मिला और मुझसे बोला कि मेरे साथ चलो नहीं, तो मैं तुम्हारे मम्मी पापा को मार डालूंगा फिर मैं डर के मारे सचिन लोधी के साथ उसकी बाइक पर बैठ गई।
वह मुझे बाइक से शिवपुरी ले गया। शिवपुरी में एक कमरे में एक रात बंद करके रखा। इस दौरान उसने मेरे साथ रेप किया। पीड़िता ने बताया कि अगले दिन सचिन लोधी मुझे बस से ग्वालियर ले गया। ग्वालियर से ट्रेन से दिल्ली ले गया। दिल्ली से गुडगांव ले गया। गुडगांव में सचिन लोधी ने मुझे किराए से लिए हुए कमरे में बंद रखा। जहां उसने मेरे साथ 25 दिन तक दुष्कर्म किया। इसके बाद 11 जुलाई को सचिन लोधी मुझे करैरा में छोड़कर चला गया था। जाते समय मुझसे बोला कि जब मैं चाहूं, तब तुम्हें आना होगा। इसके बाद मैं अपने मायके मुंगावली चली गई थी। डर के कारण मैंने किसी को कुछ नहीं बताया था। दो तीन दिन पहले मैंने अपनी मां को पूरी बात बताई। मां की सलाह के बाद मैंने सचिन लोधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि 14 जून को महिला करेरा कस्बे के बाजार से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने तलाश शुरू की थी। 11 जुलाई को महिला को ढूंढ निकाला था। उस समय उसने अपने साथ हुई किसी घटना के बारे में नहीं बताया था। शुक्रवार को महिला ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का मेडिकल कराने के बाद आईपीसी की धारा 366, 376 (2)N, 244, 506 के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।