थाने में शिकायत कर लौट रहे सिख समुदाय के पुजारी की जमकर मारपीट,वीडियों वायरल

नरवर। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के मगरौनी चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां सिख समुदाय के धर्मगुरू के साथ कुशवाह समाज के कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की है। इस मामले का वीडियो भी अब शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया गया है कि बीते 25 ​जुलाई को मगरौनी गुरूद्धारा के पुजारी शेर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह सिंधु उम्र 38 साल निवासी देवरीखुर्द पुलिस चौकी मगरौनी रास्ते से गुजर रहे थे। उन्होंने देखा कि एक स्कूल की बस वहां खडी है। रास्ते में प्रेम कुशवाह सरपंच देवरीखुर्द ने अपना ट्रेक्टर रास्ते में लगा रखा था। जिसके चलते गुरूद्धारा के पुजारी ने उक्त ट्रेक्टर को स्टार्ट कर आगे कर बस को निकलबा दिया। उसके बाद उक्त आरोपी गुरूद्धारे पर जा पहुंचे और गुरूद्धारे पर पहुंचकर पुजारी शेरसिंह से अभ्रद्रता की।

उसके बाद उक्त आरोपी मगरौनी चौकी चले गए और पुजारी शेर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। इस शिकायत की जानकारी जैसे ही शेरसिंह को लगी वह मगरौनी चौकी अपनी फरियाद लिखाने पहुंचे। परंतु वहां उन्हें पता चला कि चौकी प्रभारी नरवर गए है। जिसके चलत वह बापस जाने लगे। तभी रास्ते में प्रेमसिंह कुशवाह और उनके साथियों ने पुजारी शेरसिंह को पकड लिया और उन्होंने उनकी पगडी उठालते हुए जमकर मारपीट कर दी। इस मारपीट का एक वीडियों भी अब शोसल मीडिया पर बायरल हो रहा है।

इस मामले में पीडित पुजारी शेरसिंह की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रेम सिंह कुशवाह,​ कल्लूराम कुशवाह,राजकिशोर कुशवाह,रिंकू कुशवाह,पाउ शाक्य पुत्र चुन्नी शाक्य निवासी देवरीखुर्द पर धाारा 341,294,323,506 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *