विद्युत मंडल पेंशनर्स यूनियन ने पेंशन और महंगाई भत्ते को लेकर किया हंगामा,7 अक्टूबर को सीएम के नाम सौपेंगे ज्ञापन

शिवपुरी। मप्र विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन शिवपुरी द्वारा आज महाप्रबंधक कार्यालय बाणगंगा पर सितम्बर माह की पेंशन एवं महंगाई भत्ता न मिलने से परेशान होकर प्रदर्शन किया तथा सरकार एवं विद्युत मंडल प्रशासन की नीतियों पर रोष प्रकट करते हुए नारेबाजी की और आगामी 7 अक्टूबर को भी मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन रैली निकालकर कलेक्टर को सौंपा जाएगा।
विद्युत मंडल पेंशनर्स यूनियन द्वारा ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि विद्युत विभाग कें पेंशनर्सों को सितम्बर 2022 की पेंशन एवं महंगाई भत्ता अभी तक नहीं दिया गया है जिस कारण पेंशनर्सों में रोष व्याप्त है। उन्होंने आगे बताया कि दीपावली में पेंशनरों को कंपनी द्वारा पेंशनरों को परेशानी में डालने की योजना बना चुकी है वहीं आगे के माहों में पेंशन मिलेगी की नहीं अभी यह भी पता नही है। पेंशनरों ने यह भी मांग की है कि सीएजी की आडिट नई दिल्ली द्वारा बारीकी से जांच की जाये।