गोवर्धन थाना प्रभारी शिवनाथ सिंह सिकरवार ने 63 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

बैराड़। गोवर्धन थाना पुलिस ने 63 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है गोवर्धन क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ककरौआ तिराहे पर मुखबिर की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शिवनाथ सिंह सिकरवार ने कांबिंग गस्त के दौरान एक व्यक्ति को प्लास्टिक की कैन और कट्टियों में अवैध हाथ भट्टी द्वारा निर्मित कच्ची जहरीली शराब 63 लीटर को भरकर ले जाते मिला।
जिसके बाद उक्त व्यक्ति से शराब रखने का वैद्य लायसेंस मांगा लेकिन उक्त व्यक्ति द्वारा लाइसेंस न होना बताया जिस पर से पुलिस को उसने अपना नाम विजय सिंह पुत्र तात्या बंजारा उम्र 42 वर्ष बताया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गोवर्धन थाना लाया गया और उक्त आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 59/23 धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement