शांति समिति की बैठक आयोजित: ताजियों में हथियारों का प्रदर्शन किया तो होगी कार्यवाही

बैराड़। नगर के पुलिस थाना बैराड़ परिसर में नगर में निकलने वाले मौहर्रम के ताजिया निकालने को लेकर थाना प्रभारी नवीन यादव द्वारा शांति समिति सदस्यों की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें गणमान्य नागरिकों बजरंग दल पदाधिकारी मुस्लिम संप्रदाय के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
थाना प्रभारी नवीन यादव ने समस्त गणमान्य नागरिकों से अनुरोध किया कि मुहर्रम त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से एवं भाईचारे के साथ मनाएं जुलुस, रैली एवं ताजिया निकालने को लेकर शासन के दिशा निर्देशों के अंतर्गत ही कार्य करें। थाना प्रभारी ने ऊंचाई एवं रूट चार्ट जानकारी लेकर सभी से आग्रह किया कि निकलने वाले जुलूस एवं ताजियों में नशे एवं हथियारों का प्रयोग नहीं करें। सभी गणमान्य नागरिकों से भाईचारे के साथ शांति बनाए रखें। मीटिंग में नगर परिषद अध्यक्ष मालती रावत, सीएमओ महेश चंद्र जाटव, एसआई बीएल दोहरे सभी समाज के गणमान्य नागरिक शांति समिति सदस्य मौजूद थे।
