अवैध कॉलोनी पार्ट-2: न रोड,न पानी की व्यवस्था,न हो पा रहे है नामांतरण,फिर भी धडल्ले से काट रहा है ठेकेदार कॉलोनी

हार्दिक गुप्ता हैप्पी@ कोलारस। जिले के कोलारस नगरीय क्षेत्र मे भूमाफियाओं द्वारा नियम के विरुद्ध अवैध कालोनियां काटी जा रही हैं भूमाफियाओं द्वारा भोलीभाली जनता की जमा पूंजी को हड़पना अपना धंधा बना लिया है नगर के जगतपुर क्षेत्र के स्टेशन रोड़ पर एक कालोनाइजर द्वारा पूर्व में काटी गई कॉलोनियों में विकास न करा कर एक ओर नई कालोनी शांति नगर नाम से काटी जा रही है। बताया जा रहा है इसके द्वारा कुछ वर्ष पहले सर्वे नंबर 45,50,9/4, 10/4,48 मिन 1,48 मिन 2,49,13 मिन 2,53/3/ 2 मे कालोनी काटी गई थी।
जिसमे कॉलोनाईजर द्वारा सड़के बिजली पानी की व्यवस्था करने के झूठे सपने दिखाकर लोगो की जीवन भर की जमापुंजी को ऐंठ लिया गया आज हालत यह हैं कि कालोनियों मे विकास के नाम पर नगर परिषद अवैध कलोनी बताकर अपने हाथ पीछे खींच रही हैं एवं कुछ लोग नामांतरण न होने को लेकर चिंतित हैं।
नामांतरण के लिए लगा रहे चक्कर
अवैध कालोनी के फेर में तहसील से नामांतरण पर रोक लगा रखी हैं जिसके चलते लोगो को परेशान होना पड़ रहा हैं सुरेश ने बताया कि हमने सर्वे न.46/1 जगतपुर मे प्लाट की रजिस्ट्री कराई थी उसके बाद आज डेढ़ साल हो गई तहसील में हमारा नामांतरण नही कर रहे हैं ऐसे कई मामले हैं जिन्हे अवैध कालोनी बताकर उनके नामांतरण को रोका गया हैं जिनमे सर्वे न 51/1में रामकली एवं सरोज सर्वे न 46 मे मुन्नी एवं सुरेश सहित कई लोग नामांतरण न होने के चलते परेशान हैं।
पानी के लिए दर दर भटकते लोग
कॉलोनाईजर द्वारा उक्त कालोनी में न पानी की पाइप लाइन बिछाई है और न ही पानी की उचित व्यवस्था की हैं जिसके चलते लोग पानी के लिए परेशान होते नजर आते हैं। लोगो द्वारा बताया गया कि जिन्होंने अपने निजी बोर कराए हैं वह पैसे लेकर कालोनी मे पानी सप्लाई कर रहे हैं नगर परिषद भी अवैध कालोनी बताकर अपने कर्तव्य से पीछे हट रही हैं।
इनका कहना है
हमारे कोलारस में कोई भी कॉलोनी वैद्य नहीं है। अब इन कॉलोनाईजरों के वोर्ड लागने की सूचना हमें भी मिली है। हम इस कॉलोनाईजरों को नोटिस भी जारी कर चुके है। रही बात डबलपमेंट की तो जब हमारे यहां कोई कॉलोनी बैद्य ही नहीं है तो फिर हम डबलपमेंट कैसे कराएगे। इन कॉलोनाईजरों पर हम जल्द कार्यवाही करेंगे।
संजय श्रीवास्तव,सीएमओ नगर परिषद कोलारस।