डेढ़ साल पहले शादी हुई थी तब से पति दहेज में 2 लाख रूपए नहीं लाने पर पत्नि को करता है प्रताड़ित, 3 माह की गर्भवती पत्नि के पेट में मारी लात

पोहरी । खबर पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है जहां दहेज में 2 लाख रुपए नहीं लाने पर पति नाराज हो गया और अपनी 3 माह की गर्भवती पत्नी के पेट में लात मार दी। कॉल लगाने पर भाई के संग मायके पोहरी आ गई। रविवार को पोहरी थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार फरियादिया साफिया बानो पत्नी ताहिर अली उम्र 29 सील निवासी गांधी नगर कॉलोनी शिवपुरी हाल निवास मायका किले के अंदर पोहरी ने रविवार को अपराध पंजीबद्ध कराया है। साफिया का कहना है कि उसकी 21 फरवरी 2022 को श्योपुर के ताहिर अली से शादी हुई थी। शादी के बाद दहेज में 2 लाख रुपए की मांग कर आए दिन गाली गलौज और मारपीट करने लगे। पति की आदत में सुधार आने की उम्मीद के चलते अपराध पंजीबद्ध नहीं कराया।

19 जुलाई को मायके से ससुराल श्योपुर पहुंची तो पति ताहिर ने कहा कि 2 लाख रूपए लेकर क्यों नहीं आई। ताहिर गाली गलौज करने लगे और पेट में लात मार दी। साफिया का कहना है कि वह तीन माह की गर्भवती है, फिर भी पति ने कोई ख्याल नहीं रखा। पिता को कॉल करके घटना के बारे में सूचना दी। भाई मोहम्मद खान श्योपुर आया और फिर मायके पोहरी आ गई। पुलिस ने पति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *