हर्ष फायर: सरपंच के पोते की जन्मदिन पार्टी में जमकर किए हवाई फायर, डांसर भी घबरा गई, देखें VIDEO

शिवपुरी। एक जन्मदिन की पार्टी में डांसर के मंच पर चढ़कर एक युवक ने बंदूक से हवाई फायर कर दिए। इस दौरान युवक के दोस्तों और साथियों ने उसे रोकने का प्रयास भी किया। लेकिन झूमाझटकी के बाद भी युवक महिला डांसरों के सामने हवाई फायर करता रहा। जिसका वीडियो भी बना लिया गया जो कि शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हादसा नहीं हुआ। वीडियो शिवपुरी तहसील के तानपुर गांव का बताया गया है।
जानकारी के अनुसार वीडियो 20 जुलाई का है। जहां तानपुर के सरपंच गणेश रावत के पोते का जन्मदिन की पार्टी मनाई गई थी। जन्मदिन की पार्टी को रंगीन करने के लिए बाहर से महिला डांसर भी बुलाई गईं थीं। महिला डांसर पार्टी के दौरान फिल्मी गानों पर डांस कर रही थी। इसी दौरान एक युवक बंदूक लेकर मंच पर चढ़ गया और डांसरों के बीच हवाई फायर करने का प्रयास करने लगा।
बता दें कि इस दौरान महिला डांसर घबरा गई और मंच के किनारे कानों पर हाथ लगाकर खड़ी हो गई। इस दौरान युवक ने मंच से हवाई करना शुरू कर दिया। इसके बाद कुछ और लड़के स्टेज पर आते हैं और हवाई फायर करने वाले लड़के से बंदूक की छीना झपटी करने लगते हैं। इसके बाद भी युवक बंदूक से हवाई फायर करता है।
इस दौरान गनीमत रही कि युवक से बंदूक की छीना झपटी के दौरान बंदूक से फायर नहीं हुआ अन्यथा स्टेज पर मौजूद कई लोग घायल भी हो सकते थे। बताया जा रहा है कि जिस युवक ने स्टेज पर अचानक पहुंचकर बंदूक से फायर झोंक कर दहशत फैलाई वह आकाश रावत नाम का युवक था और जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने किसी और गांव से गया हुआ था। जिसका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
