BUS स्टैण्ड के पीछे तालाब में मिली 25 साल के युवक की लाश, 2 दिन से गायब था युवक

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पोहरी बस स्टैण्ड के पीछे स्थित तालाब से आ रही है जहां 2 दिन से गायब एक युवक की लाश मिली है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार आज कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मनियर में बस स्टेंड के पीछे तालाब में एक लाश तैर रही है। इस सूचना पर कोतवाली में पदस्थ SI सुमित शर्मा मौके पर पहुंचे और लाश को बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भिजवाया।

पुलिस ने जब युवक की शिनाख्त का प्रयास किया तो युवक की शिनाख्त बंटी रजक पुत्र जगदीश रजक उम्र 25 साल के रूप में हुई है। बताया गया है की युवक 2 दिन से घर से गायब था। अब पुलिस ने परिजनों को बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisement