देख लो मंत्री जी, मैं तुम्हारे सामने जिंदा खड़ा हूं, तुम्हारी सरकार में मुझे जिंदा ही मार दिया…

शिवपुरी। देख लो मंत्री जी, मैं आपके सामने साक्षात जीवित खड़ा हूं और मुझे कागजों में मार दिया गया है। जिसकी वजह से मेरी जमीन की रकम नहीं निकल पा रही है। यह बात पोहरी विधायक और मंत्री मप्र शासन सुरेश रांठखेड़ा के पास शिकायत लेकर पहुंचे किसान ने कही।

जानकारी के मुताबिक किसान गपुआ उम्र 62 साल निवासी खरई भाट ग्राम पंचायत खोरघार विकासखंड पोहरी ने शुक्रवार को पोहरी में मंत्री सुरेश राठखेड़ा के सामने पीड़ा जाहिर करते हुए बताया कहा कि मंत्री जी, मेरी जमीन पर मिलने बाली किसान सम्मान निधि की किस्त 2 पहले तक आती थी लेकिन उसके बाद से आज तक नहीं मिली। जब मैंने पता किया तो मालूम चला कि मुझे कागजों में मृत घोषित कर दिया है।

इसकी वजह से राशि जारी नहीं हो पाई। कई बार शिकायत की आवेदन दे चुका लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। इसलिए आपके पास आया हूं। जिसके बाद मंत्री ने एसडीएम से मामला निपटा देने की बात कही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *