SHIVPURI के विकास की कहानी : प्राथमिक SCHOOL के बच्चे पी रहे गढ्ढे का गंदा पानी

शिवपुरी। जिले में एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चे गड्ढे का पानी पीने को मजबूर हैं खबर जिले के खनियाधाना जनपद के ग्राम पंचायत झालोनी मजरा दुर्गापुर से आ रही है जहां प्राथमिक विद्यालय के बच्चे पिछले 3 सालों से पेयजल की व्यवस्था से परेशान है। बच्चे कई महीनों से स्कूल के पीछे बने एक गड्ढे से निकलने वाले पानी को पीने को मजबूर है।

मामले की जानकारी तब लगी जब खनियाधाना जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 18 के जनपद सदस्य गीता करन सिंह ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जनपद सदस्य ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक पत्र लिखकर जल्द ही स्कूल में पानी की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।

बता दें कि ग्राम पंचायत झालोनी मजरा दुर्गापुर की हरिजन बस्ती के प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य फूल सिंह आदिवासी का कहना है कि 2019 में कोरोना काल के दौरान स्कूल परिसर में लगा हैंडपंप चोरी हो गया था। स्कूल खुलने के बाद 200 मीटर दूर से पानी भरकर लाया जाता था, जिससे बच्चों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जाती थी। पिछले कुछ माह से स्कूल के पीछे एक छोटी पुरानी कुहिया नुमा पानी का गड्ढा है। जिससे फिलहाल पीने की पानी की व्यवस्था की जा रही है। इस मामले में पीएचई विभाग के अधिकारियों को जल्द हैंडपंप लगाने के लिए पत्र लिखे जा चुके हैं लेकिन अब तक विभाग ने इसे नहीं कराया है।

इनका क्या कहना है
वह कल ही इस गंभीर विषय पर बीआरसी से संपर्क कर पीएचई विभाग से बात करेंगे। स्कूल में जल व्यवस्था के लिए हैंडपंप चालू कराने के लिए प्रयास करेंगे।
अशोक त्रिपाठी, डीपीसी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *