विद्युत पोल में शॉर्ट-सर्किट से होटल में भड़की आग, बड़ा हादसा टला

शिवपुरी। खबर शहर के माधवचौक से आ रही है जहां चाबीघर के पास स्थित एक विद्युत पोल में शॉर्ट सर्किट की बजह से अचानक आग लग गई। जिसकी बजह से विद्युत कंभे के नीचे स्थित होटल में भी आग भड़क गई। जिसे देख राहगीर एकत्रित हो गए और होटल संचालक ने तुरंत पानी से आग को बुझाने का प्रयास किया और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। हालाँकि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
बता दें कि शहर में शॉर्ट सर्किट की बजह घंटों तक बिजली भी घायब रहती है और ऐसी घटनाएं आए दिन देखने को मिलती है फिलहाल यहाँ होटल मालिक रवि यादव की सूझबूझ से आग पर तत्काल ही काबू पा लिया गया बरना बड़ा हादसा हो सकता था।
Advertisement