आपदा नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी पर शराब पीकर अभद्रता करने और कार्य में लापरवाही बरतने पर पर भृत्य निलंबित

शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी पर तैनात भृत्य फेरन सिंह आदिवासी द्वारा लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बतरने पर निलंबित करने की कार्यवाही की है।
जारी आदेश के तहत लोक सेवा केन्द्र शिवपुरी के प्रबंधक के प्रतिवेदन पर बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष में तैनात शासकीय पीजी कॉलेज शिवुपरी के भृत्य फेरन सिंह आदिवासी द्वारा शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन किया है। उक्त कृत्य के कारण म.प्र.सिविल सेवा वर्गीकरण एवं नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत फेरन सिंह आदिवासी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
Advertisement
