जैन आचार्य संत कामकुमार नंदी जी की हत्या के विरोध में बाजार बंद, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। कर्नाटक में जैन आचार्य संत कामकुमार नंदी जी की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को खनियाधाना में बाजार को बंद रखा गया। इस दौरान ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कानून बनाने सहित जैन मुनियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समस्त सनातन दिगंबर जैन समाज और 1008 चौरासी क्षेत्र सकल दिगंबर जैन समाज खनियाधाना द्वारा प्रभारी तहसीलदार प्रमोद सिंह तोमर को राष्ट्रपति सहित प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है।
विदित हो कि कर्नाटक के बेलगांव जिले में चिकोड़ी तालुक में नंदी पर्वत पर जैन तीर्थ स्थल पर जैन समाज के संत कामकुमार नंदी जी की 5 जुलाई को आरोपी हसन दलायत एवं नारायण मौला के द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी। उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करके बोरवेल में डाल दिया गया था। संत की निर्मम हत्या के बाद पूरे भारत में जैन समाज आक्रोशित है। इसी इसी के चलते गुरुवार को सकल जैन समाज ने भारत बंद का आह्वान किया था।
खनियाधाना के बड़ा जैन मंदिर के अध्यक्ष महेंद्र जैन ने कहा कि कर्नाटक में जैन संत की निर्मम हत्या की गई। इस घिनौने कृत्य से जैन समाज ही नहीं बल्कि अन्य समाज भी आक्रोशित है। अहिंसा के माध्यम से अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर विरोध व्यक्त किया है। संतो की रक्षा को सुनिश्चित करने और अपराधियों को कठोर से कठोर कार्रवाई के लिए एक ज्ञापन राष्ट्रपति सहित प्रधानमंत्री के नाम सौंपा गया है। इस अवसर पर जैन समाज के साथ हिन्दू संगठन सहित अन्य समाज के लोग भी मौजूद रहे।
मौन रैली निकालकर किया विरोध
साथ ही बामोरकला में जैन समाज ने मौन रैली निकालकर कर्नाटक में जैन संत की हत्या के विरोध में नाराजगी जाहिर की है। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जैन समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे काली पट्टी बांधकर के विरोध दर्ज कराया गया।
जैन समाज के लोगों ने मौन जुलूस निकाला और कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के मामले की जांच कर हत्या आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान थाना प्रभारी को सभी जैन समाज के बंधुओं के द्वारा ज्ञापन पत्र भी सौंपा गया। इस रैली में जैन समाज की पुरुषों के अलावा महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल रहे।