15 बर्षीय किशोर को BUS से उतारकर 3 लोगो ने लाठी-डंडो से कर दी मारपीट : पीडित का चाचा बोला- चुनावी रंजिश के चलते की है मारपीट

बैराड़। खबर बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गोपालपुर तिराहे से है जहां दबंगों ने एक किशोर की बस से उतारकर लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत पीडित ने बैराड़ थाना पहुंच कर दर्ज करायी है पुलिस ने पीडित की शिकायत पर से आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है ।

जानकारी के मुताबिक बैराड़ थाने पर शिकायत करने पहुंचे पीड़ित के चाचा हाथी राज यादव ने बताया कि बीते रोज सुबह करीब दस बजे मेरा 15 बर्षीय भतीजा अपने घर से बस द्वारा खुर्रका जा रहा था तभी गोपालपुर तिराहे पर गांव के ही मेघसिंह अतर सिंह और किलोई यादव ने उसे बस से उतारकर लाठी-ठंडों से जमकर पीटा है बताया कि सरपंची के चुनाव की रंजिश को लेकर उसके साथ मारपीट की गई है।

जिसकी शिकायत लेकप पीडित बैराड़ थाने पहुंचा जहां फरियादी की रिपोर्ट पर से पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ
मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *