यात्री BUS ने BIKE में मारी टक्कर, घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले गए तो सफाई कर्मी रही थी TREATMENT

करैरा। खबर करैरा से आ रही है जहां सिरसौद-पिछोर रोड़ पर बस ने एक बाइक में टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार व्यक्ति के सिर में चोट आने पर करैरा ब्लॉक के प्राथमिक अस्पताल सिरसौद में भर्ती कराया।
जहां देखा गया कि सरकारी अस्पताल में महिला सफाईकर्मी घायल का ट्रीटमेंट कर रही है मामले में करैरा बीएमओ प्रदीप शर्मा ने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।
जानकारी के अनुसार रामबाबू बुधवार को पत्नी के संग बाइक से डबिया खुटैला गांव जा रहा था। सिरसौद के पास यात्री बस ने बाइक में टक्कर मार दी। सिर में चोट लगने पर रामबाबू को सिरसौद अस्पताल भर्ती कराया। अस्पताल में नर्स चंपा रघुवंशी के संग सफाईकर्मी बबीता ट्रीटमेंट ने किया। बबीता ने घायल के सिर के बाल काटकर सफाई की।
Advertisement
